Sunday, May 3, 2020

मुक्तक - होली है ...........




किसी के प्यार में हद से, गुजर जाओ की होली है,

गुलाले इश्क गालों पर, लगा जाओ की होली है।

किसीने द्वार पर आकर, तुम्हे दिल से सदा दी है।

ज़रा पाजेब छनकाती, निकल आओ की होली है।

@मुकेश पाण्डेय "जिगर"-अहमदाबाद

No comments:

Post a Comment